Viral Video : स्कूटी पर आगे खड़े बच्चे ने घुमाया एक्सीलेटर, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएगी रूह

बाइक चलाने के मुकाबले स्कूटी चलाना काफी आसान है। क्योंकि इसमें बाइक की तरह गियर नहीं बदलने पड़ते। आपने बहुत बार अपने आसपास ही देखा होगा कि आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूटी चलाते हुए नजर आ जाते हैं। स्कूटी में बस एक्सीलेटर घुमाओ और वो आगे चल पड़ती है। लेकिन अगर कभी स्कूटी के आगे वाले हिस्से में बहुत ही छोटा बच्चा बैठा या खड़ा हो तो आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है। क्योंकि अगर लापरवाही हुई तो दुर्घटना होना भी तय है। अब सोशल मीडिया (social media) पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि एक स्कूटी पर एक शख्स बैठा हुआ और एक बच्चा खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। शख्स स्कूटी रोके हुए दिख रहा है। तभी अंदर से एक महिला निकल कर आती है और स्कूटी पार बैठे हुए शख्स को कुछ देते हुए दिखती है। लेकिन उसी समय स्कूटी पर आगे खड़ा बच्चा एक्सीलेटर घुमा देता है। जिसके बाद स्कूटी का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो आगे की तरफ भागते हुए गिर जाती है। शख्स और बच्चे के गिरने के बाद सभी लोग घर से निकल कर बाहर आ जाते हैं और उनके मदद करते हैं। इस घटना को देखने के बाद लोगों ने शख्स की दो गलतियां बताई। पहली ये कि उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। दूसरी ये कि स्कूटी तब भी चालू थी जब बच्चा हैंडल पकड़े आगे खड़ा हुआ था। ऐसे में उसने एक्सीलेटर घुमा दिया और फिर ये हादसा हो गया।
ये हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग का है। वायरल होने के बाद से अब तक इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। किसी का कहना है कि यह वीडियो उन सबके लिए सीख है जो बच्चों के साथ स्कूटी पर यात्रा करते हैं। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्कूटी को रोकने के बाद उसका इंजन जरूर बंद कर देना चाहिए। वरना यह घटना किसी के भी साथ हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS