Viral Video : मां को मुसीबत में देख मदद के लिए दौड़ा मासूम, फिर जो किया वो तारीफ के लायक

Viral Video : मां को मुसीबत में देख मदद के लिए दौड़ा मासूम, फिर जो किया वो तारीफ के लायक
X
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक छोटा सा मासूम बच्चा अपनी मां को परेशानी में देख उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ता है।

सोशल मीडिया (social media) पर आजकल एक से बढ़कर एक कंटेंट देखा जाता है। ऐसा मान लीजिए जैसे वहां पर कंटेंट की भरमार लगी हो। यहां पर आए दिन कुछ ना कुछ छाया हुआ मिल ही जाता है। इंटरनेट पर कभी आपको मजेदार तो कभी ऐसी चीज देखने को मिल जाती है, जिसे देख कर आपको कई बार बहुत बड़ी सीख मिल जाती है। इन दिनों ऐसा ही एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमे मासूम ने अपनी मां के लिए कुछ ऐसा कर दिया, जो शायद उसके लिए नामुनकिन सा था।

दरअसल हुआ ये कि एक महिला बड़ी वाली सीढ़ी पर चढ़कर अपने गैरेज के दरवाजे पर कुछ कर रही थी। तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और जिस सीढ़ी पर वो चढ़ी थी, वो नीचे गिर जाती है। इसके बाद वो महिला गैरेज का दरवाजा पकड़कर हवा में झूल रही होती है। इस पूरी घटना को देख एक छोटा सा मासूम बच्चा अपनी मां की मदद के लिए दौड़ा चला आता है। हालांकि ये तो आप सोच ही सकते हैं कि ये सीढ़ी इस बच्चे के लिए कितनी भारी और बड़ी होती है, जिसे शायद ये बच्चा उठा भी ना पाए। लेकिन, अपनी मां को मुसीबत में देखने के बाद उस बच्चे ने इस बड़ी भारी-भरकम सीढ़ी को उठाकर अपनी मां के पास खड़ा कर दिया। इसके बाद आप वीडियो में देख ही सकते हैं कि बच्चा सीढ़ी को तब तक पकड़े रखता है, जब तक उसकी मां वहां से नीचे नहीं उतर जाती।

इस वीडियो को ट्विटर पर Tansu YEĞEN ने शेयर किया है। यह खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि दिन का नायक वह छोटा लड़का था, जो अपनी मां की मदद के लिए दौड़ा, जो गैराज का दरवाजा ठीक करते समय हवा में फंस गई थी। वह बड़ी सीढ़ी को अपने आप उठाने में सक्षम था। लोग वीडियो में बच्चे की समझदारी देख उसकी तारीफ के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बच्चा हीरो है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छे बच्चे।

Tags

Next Story