Viral Video : कड़ाके की ठंड में बच्चे ने अपने हाथों से दी जानवर को गर्माहट, वीडियो जीत लेगा दिल

Viral Video : कड़ाके की ठंड में बच्चे ने अपने हाथों से दी जानवर को गर्माहट, वीडियो जीत लेगा दिल
X
एक बच्चे का बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो जानवर को अपने हाथों से गर्माहट देता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको हर तरह की चीजे देखने को मिल जाती है। जिसमे मजेदार वीडियो, इन्फॉर्मेटिव वीडियो, इमोशनल और ना जाने कितने तरह की चीजें शामिल होती हैं। इसी बीच अब एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जो बड़ों से लेकर बूढ़ों तक हर किसी को सीख दे रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो एक मासूम बच्चे और जानवर से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस पर अपना दिल हार बैठेंगे। साथ ही इस वीडियो में जो बच्चा करता हुआ नजर आ रहा है उसे देखने के बाद तो आप उस बच्चे की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।

एक छोटा सा बच्चा जिसे खुद संभलने और केयर करने के लिए अपनों से बड़ों की जरुरत होती है। इस वीडियो में उतना ही छोटा बच्चा एक जानवर को प्यार करता दिख रहा है। वो उस जानवर को दुलार करता नजर आ रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटे बच्चे की गोद में एक जानवर सुकुड़ के बैठा हुआ है। ये बच्चा अपने हाथों से आग की ताप लेकर उस जानवर के शरीर पर गर्माहट देता नजर आ रहा है। जिससे इस सर्द मौसम में उसे कम ठंड लगे। बच्चे का ये वीडियो हर किसी को पसंद आ रहा है।

इस वीडियो को ज़िन्दगी गुलज़ार है नाम के ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ठंड सबको लगती है। इसे खबर लिखे जाने तक 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं हजारों लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। बहुत से लोगों ने इस पर लाइक और कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मेरा बेटा भी ऐसा ही करता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बहुत अच्छा बेटे।

Tags

Next Story