Viral Video : शैंपू लगाकर किंग कोबरा को नहलाता दिखा शख्स, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

सोशल मीडिया पर आए दिन सांपों से जुड़े खतरनाक वीडियो (Snake Dangerous Video) वायरल होते रहते हैं। खासतौर पर सबसे ज्यादा खतरनाक सांप यानी किंग कोबरा के वीडियो (King Cobra Video) काफी देखने को मिलते हैं। लोग इस सांप का नाम सुनकर ही सहम जाते हैं। शायद यही कारण है कि लोग जब किंग कोबरा का वीडियो देखते हैं तो वो उन्हें खूब पसंद आता है। इन दिनों किंग कोबरा का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स एक बड़े से किंग कोबरा को अपने हाथों से शैंपू लगाकर उसे बच्चे की तरह नहलाते हुए दिख रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक अच्छे खासे लंबे और बड़े किंग कोबरा को एक शख्स ने अपने हाथ में पकड़ रखा है। इसके बाद आप वीडियो में आगे देखेंगे कि कैसे वो अपने हाथों से किंग कोबरा के पूरे शरीर पर शैंपू लगा रहा है। ये शख्स किंग कोबरा को बिल्कुल किसी बच्चे की तरह ही नहलाते हुए दिख रहा है। जब वो उसके पूरे शरीर पर शैंपू लगा देता है, उसके बाद उसे पानी से साफ करता है। इस दौरान किंग कोबरा हवा में फन लहराते हुए दिख रहा है। बहुत ही आराम से नहाने के बाद किंग कोबरा आपको सीढ़ियों पर रेंगते हुए नजर आएगा। शायद ही इससे पहले आपने सांप का कोई वीडियो ऐसे देखा होगा।
See the bond between the snake and the person.
— D Prasanth Nair (@DPrasanthNair) November 16, 2022
The background Malayalam song is a movie song where the father gives bath to his kid
Rcvd from WA pic.twitter.com/3RqUfhZINt
जिस भी इंसान ने इस वीडियो को देखा उसके होश उड़ गए। किसी को भी भरोसा नहीं हुआ कि किंग कोबरा इस तरह नहा भी सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को DPrasanthNair नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। लोग इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं और शख्स की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये शख्स कितना बहादुर है। हमारे तो वीडियो को देखते ही रोंगटे खड़े हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS