Viral Video : 'डुबकी हम लगाएंगे पुण्य आपको मिलेगा' इस नए स्टार्टअप को देख छूट जाएगी हंसी, देखें मजेदार वीडियो

दिसंबर का आगाज होते ही ठंड की भी शुरुआत हो गई। अब पिछले 24 घंटे में उत्तर भारत में पारा काफी गिर गया है। सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिलता है। अब जाकर लोगों को शीत लहर का अहसास भी होने लग गया है। सिर्फ सुबह और शाम को ही नहीं बल्कि अब तो दिन में भी लोगों की कंपकपी छूट रही है। इस मौसम में जो सबसे कठिन काम अगर किसी को लग रहा है तो वो है नहाना। नहाना मानों इस टाइम में हर किसी के लिए एक चुनौती सा बन गया है। वैसे अगर बात गरम पानी की हो तो शायद लोग फिर भी नहा लें, लेकिन ठंडे पानी से नहाने वालों के लिए तो ये कुछ दिन काफी मुश्किल भरे होने वाले हैं। ऐसे में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जो किसी नदी के किनारे का है। इस वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है जो कपड़े उतारकर लोगों को डुबकी लगवाने के लिए बुलाता दिखाई देता है। जब आप इसकी बातें सुनेंगे तो हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि ये शख्स बोल रहा है कि भाइयो, बहनो... आइए आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे। इस सर्दी भरे मौसम में अगर आप डुबकी नहीं लगाना चाहते हैं, अगर आप नहाना नहीं चाहते हैं। तो अपना नाम बताइए और 10 रुपये की रसीद कटवाइए। आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे इस मौसम में। आपके नाम के पुण्य आपको मिलेंगे, लेकिन आप जो 10 रुपये देंगे वो हमको मिलेंगे। आइए भाइयो आइए बहनो, 10 रुपये 10 रुपये 10 रुपये... आपके नाम की डुबकी 10 रुपये में डुबकी लगवाइए। सोशल मीडिया पर इस सर्दी के मौसम में स्टार्टअप का यह नया आइडिया खूब वायरल हो रहा है।
इस मौसम का बेहतरीन 'स्टार्टअप' pic.twitter.com/SVjxsuLC8m
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 24, 2022
सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि इस मौसम का बेहतरीन स्टार्टअप। वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं अब बहुत से लोग इस पर मजे लेते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि दोस्त गाड़ी निकाल, हम भी स्टार्टअप करेंगे। माघ मेला आने वाला है, प्रयागराज में बहुत कमाई होगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरा देश बदल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS