Viral Video : शख्स ने गधे को पीठ पर बैठाकर की बस की सवारी, लोगों ने ऐसे लिए मजे

अभी तक आपने लोगों को गधे (Donkey) के ऊपर बैठे हुए तो बहुत बार देखा होगा। वहीं गधे के ऊपर आदमी के बैठने की कहावत भी बहुत बार सुनी होगी। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि कोई गधा किसी इंसान के ऊपर बैठा हुआ हो। आप में से बहुत से लोगों का जवाब होगा नहीं। मगर अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स गधे को अपनी पीठ पर लादता दिख रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हो गए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया (Social Media) के इस हैरान कर देने वाले वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग बस में सीट लेने के लिए जल्दी-जल्दी चढ़ते हुए दिख रहे हैं। कुछ लोगों को सीट मिल जाती है, तो वहीं बाकि के अन्य लोग सीट न मिलने पर बस की छत पर चढ़ते दिख रहे हैं। इन्हीं में एक शख्स भी शामिल है, जो गधे को अपने ऊपर लेकर चढ़ रहा है। सीढ़ी की मदद से बस की छत पर चढ़ता हुआ दिखाई देता है। शख्स ने गधे को अपनी पीठ पर लाद रखा है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान (Pakistan) का है। लेकिन इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
गधे के ऊपर आदमी बैठने की कहावत आपने सुनी व देखी ही होगी, अब आदमी के ऊपर गधा बैठकर चढ़ना देखें ।पाकिस्तान में सब संभव है ....
— Hasna Zaroori Hai (@HasnaZarooriHai) November 18, 2022
😂😂😂 pic.twitter.com/or4E2XDHJX
कुछ सेकेंड का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्विटर पर इसे HasnaZarooriHai नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। किसी ने लिखा है कि ये कितना फनी है। वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर हंसी वाली इमोजी पोस्ट की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS