Viral Video : Nagin Dance करते-करते खुद को समझ बैठा सच का नाग, लोगों को मारने लगा फन

Viral Video : Nagin Dance करते-करते खुद को समझ बैठा सच का नाग, लोगों को मारने लगा फन
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बारात में गजब का नागिन डांस करते हुए नजर आ रहा है।

किसी शादी (Wedding) ने अगर नागिन डांस (Nagin Dance) ना देखने को मिले तो मजा ही नहीं आता। एक तरह से देखा जाए तो भारतीय शादियों में नागिन डांस उस फंक्शन की जान होता है। लोगों में इसका अलग ही जूनून देखने को मिलता है। इस डांस को या तो ताऊ, फुंफा करते हुए दिखाई देते हैं या फिर बारात के साथ आए हुए बाराती।

नागिन डांस के वैसे तो बहुत से वीडियो आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे होंगे। जिन्हें देखने के बाद आपको खूब हंसी आई होगी। लेकिन अब ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रह है। जो बहुत ही मजेदार है। इस वीडियो में भी आपको एक शख्स नागिन डांस करते हुए ही नजर आएगा।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स बारात में नागिन डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके ऊपर नागिन डांस का जूनून कुछ इस कदर सवार हुआ कि वो खुद को ही सच की नागिन समझ बैठा। शायद यही वजह से वीडियो में शख्स अपने आसपास डांस कर रहे बाकि लोगों को देखकर सांप की तरह फूंकार मरता हुआ दिख रहा है।

इस वीडियो में बहुत सारे लोग एक साथ मग्न होकर मजे से नागिन की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं। तभी कैमरामैन की नजर उस शख्स पर जाती है, जो खुद को नागिन समझ बैठा। वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स डांस करते हुए लोगों को फन मारता नजर आ रहा है। जिसके बाद एक दूसरा शख्स पीछे से उसे पकड़ता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को official_viralclips नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वायरल होने के बाद बहुत से लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है और इसे पसंद भी किया है। साथ ही इस पर कमेंट करते हुए भी नजर आएं हैं। एक यूजर ने लिखा है कि नाग की आत्मा आ गई भाई के अंदर। एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि अभी नागिन बनेगा देखना। वायरल हुआ ये वीडियो कमाल का है।

Tags

Next Story