Viral Video : शख्स ने ऑटो रिक्शा पर उगाया जंगल, लोग बोले- आओ कभी जंगल...

Viral Video : शख्स ने ऑटो रिक्शा पर उगाया जंगल, लोग बोले- आओ कभी जंगल...
X
एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अपने ऑटो पर जंगल उगाया हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अभी तो सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। लोग ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े, आग जैसी चीजों का सहारा लेते हुए दिखाई दे जाएंगे। लेकिन जब बात गर्मियों की हो तो जीव-जंतु से लेकर इंसान तक हर किसी का हाल बेहाल हो जाता है। क्योंकि उस समय पर जैसे-जैसे दिन गुजरते हैं, वैसे-वैसे सूरज की गरमाहट भी कई बार बढ़ती जाती है। उस समय लोग उससे निपटने के लिए अजीबोगरीब तरह के देसी जुगाड़ करते हुए दिखते हैं। इन दिनों अब वैसी ही गर्मी से बचने के लिए एक जुगाड़ की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है एक रिक्शा चालक का देसी जुगाड़। जिसने अपने ऑटो रिक्शा पर ही जंगल (jungle on auto rickshaw) उगा लिया। सोशल मीडिया (social media) ऑटो रिक्शा चालक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने गर्मी से राहत पाने के लिए एक अनोखा जुगाड़ खोज निकाला है।

इस मस्त से वायरल वीडियो (viral video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर viralbhayani ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर और उसकी सवारी बैठी हुई नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑटो कैसे हरे-भरे पेड़-पौधे से ढाका हुआ दिख रहा है। कुछ पर तो फूल भी उग रहे हैं। इस ऑटो के चारों और कई छोटे गमले और पौधों की शाखाएं लटकी हुई भी दिख रही है। इसके कैप्शन में लिखा गया है कि ऑटोरिक्शा पे आया जंगल। ये जुगाड़ सर्दी के लिए अच्छा है या नहीं ये तो हम नहीं कह सकते, लेकिन गर्मियों में ये जुगाड़ शायद मस्त काम करे।

सोशल मीडिया पर ऑटो रिक्शा चालक का यह जुगाड़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स इस ट्रिक को देसी जुगाड़ का नाम दे रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि पतंजलि ऑटो रिक्शा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आओ कभी जंगल ऑटो पे। आपको इस देसी जुगाड़ के बारे में क्या कहना चाहेंगे। हमे कमेंट करके बताएं।

Tags

Next Story