Viral Video : 'पापा की परी' के बाद अब 'मां के लाडले' ने मचाया गदर, पेट्रोल पंप पर दिखाया स्टंट

अभी तक आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर पापा की परी से जुड़े हुए तो बहुत से वीडियो देखे होंगे। वो कुछ ऐसा कर देती हैं कि लोग उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। साथ ही, उन्हें पापा की परी हैशटैग के साथ ट्रोल भी करने लग जाते हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पापा की परी का नहीं बल्कि मम्मी के लाडले का है। इस वीडियो को देखने के बाद आप यकीनन अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे। बता दें कि वायरल हो रहा यह वीडियो पेट्रोल पंप का है, जहां पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
वीडियो में दिख रहे इस शख्स की हरकत देखकर लोगों ने इसको पापा का परा करार दे दिया है। हालांकि किसी के गिरने का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, लेकिन कभी-कभी कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि पेट्रोल पंप पर बहुत से लोग खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ देर में पीछे वाला शख्स बीच में आ जाता है। तभी एक अन्य शख्स अपनी बाइक को रेस देता है। फिर वह अचानक से क्लच छोड़ देता है। इससे बाइक के आगे का पहिया हवा में उछल जाता है और मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठा बुजुर्ग जमीन पर बुरी तरह से गिर जाता है। वहीं बाइक दूसरी बाइक के ऊपर चढ़ जाती है।
लोग पापा की परियों को बदनाम करते हैं लड़के भी किसी से कम नहीं हैं 😂 pic.twitter.com/YQXDzKLFQQ
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) November 23, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर jaikyYadav16 नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। जिसे अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि अरे-अरे अंकल को चोट बहुत बुरी तरीके लगी होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मां के लिए लाड़ले भी पापा की परी से कम नहीं होते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS