Viral Video : भोजपुरी गाने 'नया समाचार बा' पर ननद-भाभी के बीच छिड़ा मुकाबला, डांस से ढहाया कहर

सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग वायरल होने के लिए रील्स (Reels) और शॉर्ट वीडियो बनाकर उन्हें शेयर करते रहते हैं। इन वीडियो और रील्स से लोगों का भी भरपूर मनोरंजन होता है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो लोगों को खूब अच्छे लगते हैं। ऐसे वीडियो कब वायरल हो जाए पता ही नहीं चलता। आजकल लोगों के बीच बॉलीवुड और भोजपुरी गानों का जबरदस्त क्रेज देखा जाता है, जिन पर लोग नाचते हुए वीडियो बनाते हैं। इनमें भाभियां भी कहां पीछे रहने वाली हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाभी और ननद ने अपने जबरदस्त डांस से माहौल बना दिया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि ननद अपनी भाभी को भोजपुरी गाने 'नया समाचार बा' पर तगड़ा कंपीटीशन देती दिख रही हैं। ये गाना इन दिनों काफी ट्रेंड भी कर रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाभी ने ननद (Nanad Bhabhi Dance) के साथ मिलकर कमाल के एक्सप्रेशन दिए। दोनों ने एक साथ ताल से ताल मिलाकर इस भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस किया। इस डांस वीडियो में भाभी ने जिस तरह एक्सप्रेशन से इशारे दिए वो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। लोग इस वीडियो को देखने के साथ ही शेयर भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ननद-भाभी का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इन्होंने यूजर्स का दिल जीत लिया। दोनों की खूबसूरत अदाएं और एक्सप्रेशन लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। दिल जीत लेने वाले इस बेहतरीन डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Queen Khushi 025 नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया गया है। वीडियो पर अभी तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने दोनों के डांस की जमकर सराहना की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS