Viral Video : दादी ने पंजाबी गाने पर डांस कर लूट ली महफिल, लोग बोले- माहौल बना दिया

Viral Video : दादी ने पंजाबी गाने पर डांस कर लूट ली महफिल, लोग बोले- माहौल बना दिया
X
पंजाबी गाना बजते ही डांस के लिए हर उस इंसान के पैर उठने लग जाते हैं, जिसको नाचना आता हो या नहीं। ऐसे में अब आप एक बुजुर्ग महिला का लाजवाब डांस देख लीजिए।

शायद ही कोई ऐसा इंसान हो, जिसे शादी में डांस (Wedding Dance) करना ना पसंद हो। उसमें भी अगर डीजे पर पंजाबी गाना बज जाए, तो जिसे डांस (Dance) ना भी आता हो, वो भी थिरकने लग जाता है। बारात हो या फिर डीजे पार्टी, आपको हर जगह पंजाबी गानों (Punjabi Song) का जलवा देखने को मिल जाएगा। शादियों में डांस के वीडियो तो आपने सोशल मीडिया पर भी बहुत से देखे होंगे। अब ऐसी ही शादी में डांस की एक क्लिप इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इसमें एक बुजुर्ग महिला ऐसा डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखने के बाद आप भी सरप्राइज हो जाएंगे। ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला पंजाबी गाने 'ढोल जगीरो दा' पर तूफानी डांस करते हुए नजर आ रही है। इस गाने पर दादी अम्मा के डांस स्टेप्स और उनका एनर्जी लेवल देखने लायक था। इस उम्र में भी इनके इतने लाजवाब डांस को देख कर हर कोई चौंक गया है। इस पंजाबी गाने पर हर कोई नाचा होगा, लेकिन ऐसा डांस किसी ने नहीं किया होगा। यकीन ना हो तो आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

वीडियो देखने के बाद लोग खुद को इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाएं हैं। बहुत से लोगों ने दादी का डांस देख तारीफों के पुल बांधे दिए। बुजुर्ग महिला का डांस और जोश (Excitement) देख हर कोई उनका फैन बन रहा है। दादी ने शादी में अपने इस हाई वोल्टेज डांस से अच्छा खासा समां बांध दिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को shailarmy नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 22 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि यह बेस्ट उदाहरण है कि उम्र महज एक नंबर है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि आंटी जी ने माहौल बना दिया।

Tags

Next Story