Viral Video : स्टेशन पर 9 घंटे देरी से आई ट्रेन, पैसेंजर ने डांस करके किया स्वागत... देखें वीडियो

Viral Video : स्टेशन पर 9 घंटे देरी से आई ट्रेन, पैसेंजर ने डांस करके किया स्वागत... देखें वीडियो
X
कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, जो 9 घंटे की देरी से आई। ऐसे में अपनी ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर आता देख लोग खुशी से झूम उठे और नाचने लगे।

हमारे देश में हर रोज लाखों करोड़ो लोग ट्रेन (Train) से सफर करते हैं। ऐसे में बहुत बार देखा जाता है कि जब हम रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं, तब जाकर हमे ये पता चलता है कि हमारी ट्रेन लेट है। उस समय बहुत गुस्सा आता है। यहां तक कि कुछ लोग तो रेलवे को कोसने लग जाते हैं। वैसे अगर देखा जाए तो हमारे देश में ट्रेन का लेट होना बहुत आम बात है। ऐसे में यात्री प्लेटफॉर्म पर बैठकर ही ट्रेन का इंतजार करते हैं। लेकिन सोचिए तब क्या होगा जब ये इंतजार एक या दो घंटो का नहीं बल्कि 9 घंटो का हो। जाहिर सी बात है पब्लिक गुस्से से तमतमा जाएगी।

अब इंटरनेट पर ट्रेन से जुड़ा एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बहुत से यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए प्लेटफॉर्म पर खड़े नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये सभी अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं जो पूरे 9 घंटे की देरी से आई है। ऐसे में जब एक समूह ने अपनी ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर देरी से आता देखा तो वह खुशी से झूम उठे और नाचने लग गए। अब अद्भुत लम्हे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इनका सब्र देखकर लोग कह रहे हैं कि बस जिंदगी में बस इतना सब्र चाहिए।

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को bonthu_hardik नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। उसने कैप्शन में लिखा है कि हमारी ट्रेन 9 घंटे लेट थी। यहां देखें जब वह आई तो लोगों ने कैसे प्रतिक्रिया दी। इसे अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। कुछ लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा देश है मेरा...। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि लाइट आने की खुशी और ट्रेन के देर से आने की खुशी एक सी हो गई है।

Tags

Next Story