Viral Video: गन लोडिंग में फेल हुए SI साहब, यूपी पुलिस का वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

UP Police Viral Video: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार के पुलिसकर्मी का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसके चलते पूरे महकमे को शर्मिंदग का सामना करना पड़ रहा है। यह वीडियो उस दौरान का है, जब यूपी के खलीलाबाद में औचक निरीक्षण के दौरान एक पुलिसकर्मी राइफल लोड करने में विफल रहा। केवल आम जनता ही नहीं बल्कि विपक्षी राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी योगी सरकार की पुलिस पर तंज कस रहे हैं।
During surprise inspection of DIG RK Bhardwaj to check preparedness of the police in UP's Sant Kabir Nagar, a video of a sub-inspector putting cartridge from the opening of the barrel of an anti riot gun which uses rubber bullets has surfaced. pic.twitter.com/ZphxzBzUH2
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 27, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद थाने में एक सब-इंस्पेक्टर (SI) औचक निरीक्षण के दौरान राइफल लोड करने और फायर करने में विफल रहा। यह बात तब सामने आई, जब डीआईजी आरके भारद्वाज जिले के कई थानों का निरीक्षण करने निकले थे।
डीआईजी द्वारा राइफल लोड करने का तरीका दिखाने के लिए कहने पर एसआई ने राइफल की नली से गोली घुसाने का प्रयास किया। एसआई ने भी समझाया और कहा कि इस तरह से गोली चलाने की प्रक्रिया में कोई घायल नहीं होगा। बात यही खत्म नहीं होती, जब एसआई से पूछा गया की गोली को कैसे उतारना है, तो उन्होंने बस बंदूक को आगे की ओर झुकाया और गोली निकल गई।
थाने में मौजूद कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी फायरिंग नहीं कर पाएं। वहीं निरीक्षण के दौरान बार-बार प्रयास करने के बाद भी चौकी प्रभारी आंसू गन नहीं चला पा रहे थे।
विपक्षी दलों ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "योगी जी की पुलिस तो बंदूक चलाना भी नहीं जानती! बंदूक की नाल से फायरिंग करती यूपी पुलिस की अज्ञानता चरम पर है। भाजपा सरकार में गरीबों और मासूमों को परेशान करने वाली अनुशासनहीन पुलिस के एसआई को पता ही नहीं बंदूक कैसे चलाते हैं, शर्मनाक। क्या पुलिस बल ऐसे पुलिसकर्मियों से बेहतर होगा?"
वीडियो तेजी से वायरल
घटना का वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया गया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। क्लिप में कोई भी देख सकता है कि डीआईजी सब-इंस्पेक्टर को अपनी बंदूक लोड करने के लिए एक गोली देते हैं, लेकिन एसआई को कुछ पता नहीं होता है और वह बंदूक की नली के माध्यम से इसे डालने की कोशिश करता है। यह देखकर पीछे खड़े अन्य पुलिसकर्मी मुस्कुराने लगते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS