Viral Video : पैरोल पर चल रहे राम रहीम ने लॉन्च किया नया गाना, वीडियो देख भड़क गए लोग

Ram Rahim Song : रेप और हत्या के मामले में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (gurmeet ram rahim) अभी 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर है। ऐसे में वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। गुरमीत राम रहीम (ram rahim) पैरोल पर बाहर आने के बाद कभी तलवार से केक काटते हुए नजर आता है, तो कभी कुछ और करता हुआ दिखाई दे जाता है। ऐसे में हरियाणा सरकार (haryana government) भी उसे बार-बार पैरोल दिए जाने के कारण विपक्ष के निशाने पर है। बता दें कि गुरमीत राम रहीम के पैरोल की अवधि में अब उसका एक नया गाना लॉन्च हुआ है, जिसकी वजह से वो एक बार फिर विवादों में बना हुआ है।
गाना लॉन्च होने के बाद लोग अब इस पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। कोई कह रहा है कि यह किस तरह की सजा है। तो किसी का कहना है कि क्या कोई कैदी पैरोल में अपना म्यूजिक वीडियो शूट कर सकता है। सोशल मीडिया (social media) पर ‘ड्रग्स’ थीम पर बना राम रहीम का गाना ‘मेरे देश की जवानी’ काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में ग्रैंड एंट्री के साथ दिखा राम रहीम
वायरल हो रहे इस गाने की वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि राम रहीम अपने चिर-परिचित अंदाज में ग्रैंड एंट्री लेते हुए नजर आ रहा है। इस गाने में वो नशेड़ियों का इलाज करने की बात करता हुआ दिख रहा है। इसके साथ ही उसने गाने के जरिए लोगों से मुहीम में जुड़ने की बात करने की अपील भी की है। इस गाने को देखने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि राम रहीम अपनी छवि सुधारने और खुद को पाक साफ दिखाने के लिए उसने यह गाना लॉन्च किया है।वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह युवाओं से नशा छोड़ने को कहता है।
यहां देखें गाना
बता दें कि 40 दिन की पैरोल के दौरान राम रहीम ने 15 दिन के अंदर अपना यह दूसरा गाना लॉन्च किया है। यूट्यूब पर दो दिन पहले अपलोड हुए ‘मेरे देश की जवानी’ गाने को अब तक 7 मिलियन यानि 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में अनुयायी वीडियो पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS