Viral Video : जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखे स्कूली बच्चे, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

Viral Video : जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखे स्कूली बच्चे, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
X
नोएडा से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ स्टूडेंट बस की छत पर बैठ कर सफर करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें से कुछ चौंकाने वाले होते हैं, तो कुछ दिल को सुकून पहुंचाने वाले होते हैं। अब जो वीडियो सामने आया है, वो काफी चौंकाने वाला है। इस वीडियो में आपको कुछ स्कूली बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर सफर करते हुए दिखाई देंगे।

यह वायरल वीडियो (Viral Video) नोएडा (Noida) का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ स्कूली बच्चे बस के ऊपर बैठकर सफर करते हुए दिख रहे होंगे। वहीं. कुछ स्टूडेंट्स बस पर लटक रहे हैं, तो कुछ चलती बस से उतर और चढ़ रहे हैं। ये सब स्टूडेंट्स अपनी अपनी जान को जोखिम में डालकर इस तरीके से रोजाना सफर करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि रोज शाम को सेक्टर 57 के पास यह बस निकलती है। इस बस में स्टूडेंट इसी तरीके से लटके हुए और छत पर चढ़े हुए दिखाई देते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते।

वायरल होने वाली इस वीडियो के बारे में जब जानकारी हासिल की गई, तब पता चला कि ये स्टूडेंट इवनिंग स्कूल से वापस लौटते समय घर जाने के लिए पब्लिक बस सहारा लेते हैं। बस में भीड़ ज्यादा होने की वजह से और कम पैसे देने के कारण यह स्टूडेंट बस में लटक कर और कई बार ऊपर बैठकर सफर करते हैं। ये बस रोजाना इसी तरीके से खचाखच भरी हुई कई चौराहों को पार करती है, लेकिन कोई भी इस मामले में संज्ञान नहीं लेता। अगर ये सब ऐसा ही चलता रहा तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो आग की तरह ट्विटर पर वायरल होने के बाद अब नोएडा पुलिस का इस पर एक ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा है कि नोएडा की यातायात पुलिस एवं संबंधित थाना प्रभारी को प्रभावी चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी कमेंट सेक्शन में कमेंट कर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Tags

Next Story