खाना परोसते समय बेटे ने मां को गिफ्ट में दी सोने की चेन, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

हमारे माता-पिता हमें एक बेहतर लाइफ देने के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर देते हैं। वह अपने बच्चों को एक अच्छी लाइफ देने में कोई कसर नहीं छोड़ते। हम जिंदगी में आगे बढ़ें, अच्छी नौकरी करें इसके लिए वो दिन-रात मेहनत करते हैं। इससे की हमारी जरूरतें पूरी हो सकें। जब हम सफल हो जाएं, तो हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम उन्हें खुश रखें। उनकी आगे की लाइफ को खुशियों से भर दें। अब इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इसमें एक बेटा अपनी मां को सोने की चेन (Gold Chain) गिफ्ट करता है। जिसके बाद उनका रिएक्शन देखने वाला होता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक मां जमीन पर बैठ कर खाना परोस रही होती है। उसी दौरान उनका बेटा पीछे से आता है और अपनी मां को सोने की चेन पहना देता है। जब मां यह देखती है तो वह इमोशनल होकर मुस्कुरा देती है। इस मां की हंसी इतनी प्यारी है कि लोग इस वीडियो को देखते ही इमोशनल हो जा रहे हैं। मां की इतनी प्यारी हंसी देख इंटरनेट यूजर भी बेटे की सराहना कर रहे हैं और तरह-तरह के इस पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
छोटा सा गिफ्ट मम्मी के लिए 👩❤️💋👨🎁💐 pic.twitter.com/WPUc7fTvRj
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 14, 2022
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को जिंदगी गुलजार है नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि छोटा सा गिफ्ट मम्मी के लिए। वीडियो को वायरल होने के बाद से अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बेटा हो तो ऐसा हो। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मां है तो सब कुछ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS