Ind vs Pak : राष्ट्रगान के दौरान इमोशनल हुए रोहित शर्मा, इमोशंस पर पाया काबू, देखें Video

आईसीसी टी20 (ICC T20) वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) का आगाज हो चुका है। मेलबर्न में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच आज महामुकाबला खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर एक अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हाउसफुल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया।
मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें मैदान में राष्ट्रगान करने के लिए पहुंचीं। पाकिस्तान के बाद भारत का राष्ट्रगान हुआ। जब भारत का राष्ट्रगान शुरू हुआ तब तब पूरा स्टेडियम खड़ा था। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान गाते हुए दिख रहे थे। जैसे ही राष्ट्रगान खत्म हुआ रोहित शर्मा इमोशनल हो गए और खुद को संभालते हुए दिखे।
एक कप्तान के तौर पर यह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पहला आईसीसी इवेंट है। रोहित शर्मा पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कप्तान बने थे। इससे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में खेला था। राष्ट्रगान खत्म होते समय रोहित शर्मा इमोशनल हो गए और उनकी आंखे भर आई।
The expressions on the faces shows how much it means to our team🇮🇳 , this feeling can't be replaced #wearewithyou ❤️ pic.twitter.com/xZ1fCLj0ql
— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) October 23, 2022
खुद को संभालते हुए उन्होंने आंखें एकदम से बंद कर लीं ताकि आंसू ना गिरे। राष्ट्रगान के बाद रोहित शर्मा का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर खूब शेयर की जा रही हैं।
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, नसीम शाह।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS