Ghaziabad Video : लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक फंसी रही तीन बच्चियां, घटना का वीडियो वायरल... केस दर्ज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) की एक सोसाइटी से बहुत बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसोटेक नेस्ट हाउसिंग सोसायटी की एक लिफ्ट अचानक खराब हो गई। उस लिफ्ट में तीन बच्चियां फंस गईं। करीब 20 से 30 मिनट तक वो तीनों बच्चियां उसी लिफ्ट में फंसी रहीं। अब परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि लिफ्ट में फंसी बच्चियां कैसे बुरी तरीके से घबरा गई थीं। इनमें से एक बच्ची बार-बार लिफ्ट को हाथों से खोलने की कोशिश करती दिख रही है, लेकिन उससे लिफ्ट नहीं खुली। उन्होंने लिफ्ट के अंदर मौजूद इमरजेंसी कॉल बटन को भी प्रेस किया, परन्तु उन्हें तत्काल मदद नहीं मिल सकी। इन तीनों बच्चियों की उम्र लगभग 8 से 10 साल की है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये घटना 29 नवंबर की शाम को हुई थी।
जानकारी के अनुसार आधे घंटे बाद जब बच्चियां रोते हुए घर पहुंचीं तो उन्होंने परिवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन बच्चियों के पिता ने सोसायटी के पदाधिकारियों और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। वहीं पुलिस ने धारा 287 और 336 के तहत केस दर्ज किया है। अब पुलिस ने मामले में आगे की जांच की शुरू कर दी है। इस घटना के पीछे लिफ्ट के खराब होने की वजह मेंटेनेंस को माना जा रहा है। बच्चियों के पिता का कहना है कि लिफ्ट की मेंटेनेंस के लिए हर साल 25 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च होता है।
उन बच्चियों के पेरेंट्स ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि हर आए दिन सोसायटी की लिफ्ट खराब होती है। अक्सर लोग लिफ्ट में फंस जाते हैं। काफी शिकायतों के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। ऐसे में कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS