Viral Video : दो लोगों ने सड़क पर दिखाया गजब डांस, लोग बोले- देसी माइकल जैक्सन

Viral Video : दो लोगों ने सड़क पर दिखाया गजब डांस, लोग बोले- देसी माइकल जैक्सन
X
दो आदमी एक वीडियो में शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद लोगों को माइकल जैक्सन की याद आ गई है।

सोशल मीडिया (social media) एक ऐसी जगह है, जहां आपको एक से बढ़कर एक चीज देखने को मिल जाएंगी। वहां आप कब क्या देख लें, ये शायद आप भी नहीं जानते होंगे। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें लोग खुद बनाते हैं। कई लोग दूसरों के वीडियो बना लेते हैं। आपने अभी तक डांस के बहुत से वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी लोगों को माइकल जैक्सन (michael jackson) स्टाइल में डांस करते हुए देखा है तो आप में से बहुत लोगों का जवाब हां होगा। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि एक चलती-फिरती रोड पर एक आदमी डांस करते हुए नजर आता है। ये माइकल जैक्सन के डेंजरस पर डांस कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसके डांस मूव्स कितने अनोखे हैं। इसके पास में ही एक और आदमी भी खड़ा है, जो कुछ देर बाद रोड पर आकर इसी गाने पर अपने स्टेप दिखाने लग जाता है। इन दोनों के डांस को वहां खड़े किसी तीसरे इंसान ने कैमरा में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को Gulzar_sahab नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है कि गली का Michael Jackson। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इसे लाइक और इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि यह अच्छा और मनोरंजक था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन्हे बड़े मंच पर मौका दिया जाना चाहिए।

Tags

Next Story