Viral Video : शख्स ने चलती ट्रेन में यात्रियों के सामने किया धूम्रपान, रोकने पर देने लगे गालियां

Viral Video : शख्स ने चलती ट्रेन में यात्रियों के सामने किया धूम्रपान, रोकने पर देने लगे गालियां
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लोग ट्रेन के अंदर बैठकर स्मोकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें दो शख्स ट्रेन (train) में बैठकर सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। यह दोनों शख्स बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य यात्रियों के सामने खुलेआम सिगरेट पीते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि रेलवे (railway) अधिनियम की धारा 167 के तहत रेलवे परिसर या ट्रेन के अंदर किसी भी तरह का नशा करना अपराध है। अगर फिर भी कोई ऐसा करता है तो उस पर जुर्माने के साथ-साथ जेल की सजा भी हो सकती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मनीष जैन नाम के एक शख्स ने शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग धूम्रपान करते हुए दिख रहे हैं। जब अन्य यात्रियों ने इन्हें मना किया उसके बाद भी ये नहीं माने।

रेल मंत्रालय ने दिया ये जवाब

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर मनीष जैन ने वीडियो को शेयर करते हुए उसे रेल मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट पर भी टैग किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि यह यात्री बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के सामने सिगरेट जलाते हैं और जब उन्हें रोक रहे हैं तो वो गालियां देते हैं। इसके बाद उन्होंने ट्रेन का नंबर, कोच आदि के बारे में भी बताया है। रेलवे सेवा ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि सर, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (PNR/UTS नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम में शेयर करें। इसके अलावा आप सीधे भी अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं। शीघ्र निवारण के लिए 139 डायल कर सकते हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

रेलवे ट्वीट के कुछ मिनट बाद शिकायतकर्ता ने बताया कि RPF का जवान बांदीकुई स्टेशन पर आया और उसने यात्रियों को ट्रेन में सिगरेट न पीने की चेतावनी दी। इस घटना के बाद अब ट्विटर यूजर्स काफी अकरोशित है और उन्होंने ट्रेनों में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर ने लिखा है कि इनको कई लोगों की जान और सार्वजनिक संपत्ति को खतरे में डालने के लिए गिरफ्तार करना चाहिए।

Tags

Next Story