Viral Video : पाकिस्तान के सरकारी ऑफिस में किन्नर को राशन के लिए घंटों नचाया, वीडियो वायरल हुआ तो मचा हड़कंप

Pakistan Viral Video : इस समय पाकिस्तान (pakistan) की आर्थिक स्थिति काफी खराब है, यह तो लगभग हर कोई जानता है। वहां रहने वाले लोगों को राशन पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। आटा, दाल चावल जैसी कई चीजों के दाम आसमान को छू रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया (social media) पर इससे जुड़े कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं। कभी कोई आटे के लिए लड़ते हुए दिखाई देता है, तो कभी कोई दाल के लिए झगड़ता है। बहुत सी वीडियो तो ऐसी भी देखी जा रही है, जहां लोग राशन के लिए गाड़ियों के पीछे भागते देखे जा सकते हैं। अब एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल (viral video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी न्यूज चैनल एक्सप्रेस न्यूज का यह वीडियो किसी सरकारी ऑफिस का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप एक किन्नर को नाचते हुए देख सकते हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल एक्सप्रेस न्यूज के अनुसार यह पूरा मामला सरकारी दफ्तर का है। जहां पर किन्नर राशन मांगने गई थी, लेकिन अधिकारियों ने उसके साथ नीचता की सारी हदें पार कर दीं। वहां मौजूद अधिकारियों ने उसे मनोरंजन करने के लिए कहा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
A transgender person goes to a government office for rations and is made to dance for the “entertainment” of Pakistan’s government officials.
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) January 28, 2023
This is so sad. pic.twitter.com/WmjLWk6yOI
वायरल वीडियो सामने आने के बाद उपायुक्त ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वेबसाइट जियो टीवी उर्दू के अनुसार इस वीडियो पाकिस्तान के गुजरांवाला का है। किन्नर ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि सरकारी कर्मचारियों ने उसे राशन के बदले नाचने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि राशन तभी मिलेगा जब डांस करके तुम हमारा मनोरंजन करोगी। जब इस बारे में अधिकारीयों से बात कि गई तो सरकारी ऑफिस के प्रभारी ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए इस वायरल वीडियो को पुराना बताया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS