Viral Video : जान जाए पर फोन ना जाए... महिला के ऊपर से गुजरी पूरी ट्रेन, लेकिन नहीं काटा फोन

Viral Video : जान जाए पर फोन ना जाए... महिला के ऊपर से गुजरी पूरी ट्रेन, लेकिन नहीं काटा फोन
X
सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला चलती ट्रेन के नीचे लेटकर मोबाइल पर बात करते नजर आ रही है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान का दिल दहला जाता है। बहुत से यूजर्स तो ऐसे होते हैं जो इस तरह के दिल दहला देने वाले वीडियो देख कर सहम जाते हैं। अब हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसने सोशल मीडिया पर यूजर्स को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा कि कोई ऐसे कैसे कर सकता है। वीडियो में एक महिला को हैरतअंगेज अंदाज में चलती ट्रेन के नीचे लेटे देखा जा सकता है।

हालांकि, ट्रेन (Train) के पूरा निकल जाने के बाद महिला उठकर खड़ी भी हो जाती है। लेकिन इस दौरान सबसे हौरानी की बात यह है कि महिला चलती ट्रेन के नीचे आने के बाद भी डरने के बजाए मोबाइल फोन पर बात करते नजर आ रही है। उसके चेहरे पर आपको डर का एक सिकन तक नजर नहीं आएगा। जिसे देख कर यूजर्स की आंखें भी फटी की फटी रह गई हैं।

वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया के बहुत से प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है। फिलहाल ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के एक अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि महिला के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन फिर भी नहीं रुकी फोन पर बात। वहीं अब तक इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देख लिया है और अब वो इस पर जमकर लाइक और कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि जिंदगी से ज्यादा जरूरी बात रही होगी। इस समय ये वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा रहा है।

Tags

Next Story