Viral Video : डिलीवरी ब्वॉय ने रोड पर किया डांस, वीडियो देख आगबबूला हुए लोग

Viral Video : डिलीवरी ब्वॉय ने रोड पर किया डांस, वीडियो देख आगबबूला हुए लोग
X
जोमैटो की यूनिफॉर्म पहने एक लड़का सड़क पर रील्स बनाने के लिए डांस करते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो देखकर यूजर्स भड़क गए हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) पर डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) से जुड़े हुए हजारों तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। किसी में वो ग्राहक का खाना खाते तो किसी को ग्राहक तक खाना पहुंचाने में कड़ी मेहनत करते दिखाई दे जाते हैं। कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनमें डिलीवरी ब्वॉय कुछ ऐसा कर देते हैं कि लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते। अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर लोग मजे भी ले रहे हैं और कुछ लोग नाराज भी हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि जोमैटो (Zomato) की यूनिफॉर्म में एक डिलीवरी ब्वॉय बीच सड़क पर जोरदार तरीके से डांस करते हुए दिख रहा है। ये डिलीवरी ब्वॉय इंस्टा रील बनाने के लिए इस तरह से डांस करता है। वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय के डांस मूव्स देखने लायक है, लेकिन कुछ लोगों को उसका ये रील बनाने का अंदाज पसंद आया, तो किसी को नहीं आया। वीडियो में आप आगे देखेंगे कि लड़का स्कूटी से उतरता है। फिर एकदम धांसू वाला डांस करने लगता है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि अब तो आप समझ गए होंगे कि ऑर्डर क्यों लेट हो जाता है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @Mr_LoLwa नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक कई हजार लोगों ने देख लिया है। जबकि बहुत से लोगों ने इसे लाइक भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि खाना तो ठंडा हो गया होगा, आज से टिप बंद। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऑर्डर लेट होने पर लोग सोचते हैं कि डिलिवरी वाला ट्रैफिक में फंसा होगा। लेकिन डिलिवरी वाला तो यहां रील बना रहा है। कुल मिलाकर इस वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। वीडियो को देखने के बाद आपका रिएक्शन कैसा आया, हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं।

Tags

Next Story