Viral Video : जिम्मेदारियों के चलते नहीं पूरे होते सपने, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

एक अच्छी बाइक या गाड़ी खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन हर कोई अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाता। बहुत से ऐसे लोग हैं, जो सिर्फ दो टाइम का खाना मिल जाए इसलिए वो दिन-रात मेहनत करते हैं। आपने डिलीवरी करने वालों को तो देखा ही होगा। वो कैसे धूप में, बारिश में हर स्थिति में आपके पास आपका सामान पहुंचा कर जाते हैं। खासकर फूड डिलीवरी (food delivery) करने वाले लोग क्योंकि इसमें देरी नहीं की जा सकती वरना कई बार ऑर्डर करने वाले लोग भी नाराज हो जाते हैं। उन लोगों का भी अपना एक जीवन होता है औन उनकी कुछ छोटी-छोटी ख्वाइश होती है। इन लोगों की कई ख्वाहिशें पूरी होती हैं और कई छोटी ख्वाहिशें अधूरी रहती हैं। अब इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें जोमैटो (zomato) का फूड डिलीवरी ब्वाॅय (food delivery boy) नजर आ रहा है। ये वीडियो देखने के बाद आप इमोशनल हो सकते हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जोमैटो का फूड डिलीवरी ब्वॉय शायद कहीं पर फूड डिलीवरी करने आया हुआ है। वो अपनी स्कूटी को साइड में लगाकर खड़ा हुआ है। तभी एक शख्स आता है और अपनी स्पोर्ट्स बाइक को वहां से निकालने लग जाता है। डिलीवरी ब्वॉय बेहद ही मासूम नजरों से उसे देखता हुआ नजर आ रहा है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उसे भी इस तरह की बाइक चाहिए, लेकिन जिम्मेदारियों के चलते उसके सपने अधूरे रह गए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई थोड़ा इमोशनल हो गया है।
दिल छोटा मत करो दोस्त
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 15, 2022
एक दिन तुम्हारे सपने भी पूरे होंगे 🙏❤️ pic.twitter.com/6RPASyeRZ6
इस इमोशनल कर देने वाले वीडियो को ज़िन्दगी गुलज़ार है नाम के एक अकाउंट ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि दिल छोटा मत करो दोस्त एक दिन तुम्हारे सपने भी पूरे होंगे। वीडियो को खबर लिखे जाने तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं हजारों लोगों ने इसे लाइक और इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि भावनात्मक अभिव्यक्ति। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जरूर इसके भी सपने पूरे होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS