ये है दुनिया की ऐसी जेल यहां रोजाना खेला जाता खूनी खेल, एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी

ये है दुनिया की ऐसी जेल यहां रोजाना खेला जाता खूनी खेल, एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी
X
समाज से अपराध को खत्म करने और दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए जेलों का निर्माण ( construction of prisons) किया गया। ताकि अपराध करने वाले लोग को यहां रख कर अच्छा इंसान बनाया जा सके और वह एक बार फिर अपना जीवन अच्छे से शुरू कर सके।

समाज से अपराध को खत्म करने और दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए जेलों का निर्माण ( construction of prisons) किया गया। ताकि अपराध करने वाले लोग को यहां रख कर अच्छा इंसान बनाया जा सके और वह एक बार फिर अपना जीवन अच्छे से शुरू कर सके। लेकिन जब जेल के अंदर की सच्चाई सामने आती है, तो पता चलता है कि जेल में अपराधी सुधरने से ज्यादा खराब होता जाता है।

हम आपको एक ऐसे ही जेल के बारे बताने जा रहे है। जो दुनिया का सबसे खरतनाक जेल (world most dangerous prison) माना जाता है। इस जेल में हर समय कैदियों की जान को खतरा बना रहता है। इस जेल का नाम गीतारामा सेंट्रल जेल (Gitarama Central Jail) है और यह अफ्रीकी (Africa) देश रवांडा (Rwanda) में है। इस जेल में प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी जाती हैं।

कैदी को तड़पा-तड़पा कर उतार दिया जाता मौत के घाट

यहां कैदियों को न तो ठीक से खाना मिलता है और न ही ठीक से रहने को मिलता है। इस जेल में जाने के नाम से बड़े से बड़े अपराधी भी डरते है। इस जेल में पहरेदार कैदियों (prisoners) को नहीं मारते, बल्कि यहां के कैदी ही एक-दूसरे को मारते हैं। यह भी कहा जाता है कि कैदी दूसरे कैदियों को मारते हैं और उनके शवों को खा जाते हैं। इस जेल में कैदी अपनी जान की भीख मांगते है, परंतु उन्हें तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार दिया जाता है।


दिन-रात रहना पड़ता है खड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जेल की क्षमता 600 के करीब कैदियों को रखने की है, लेकिन यहां 7,000 से ज्यादा कैदियों को रखा गया है। कहा जाता है कि इस जेल में कैदियों के रहने की जगह इतनी छोटी है कि उन्हें दिन-रात खड़े रहना पड़ता है। इसी वजह से ज्यादातर कैदी गंदगी के बीच गीली जगहों पर खड़े रहते हैं।


रोजाना होती है 8 कैदियों की मौत

ऐसे में ये लोग बीमारियों (diseases) की चपेट में आ जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। एक अनुमान के मुताबिक, इस जेल में रोजाना करीब 8 कैदियों की अलग-अलग बीमारियों से मौत हो जाती है।

Tags

Next Story