एक बिजनेसमैन ने पुलिस से लगाई स्पर्म चोरी होने की गुहार, यहां जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन आपको अजीबो गरीब किस्से सुनने को मिल जाएंगे। ऐसा ही एक मामला तुर्की (Turkey) से सामने आया है। दरअसल यहां के एक बिजनेसमैन ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका स्पर्म चोरी हो गया है। वहीं ये आरोप उसने तब लगाया है जब एक महिला उसके खिलाफ कोर्ट पहुंच गई।
जी हां! हैरान मत होइए ऐसा सच में हुआ है। इस मामले से जुड़ी कहानी वास्तव में एक अजीबोगरीब डील से जुड़ी हुई है। ये डील तुर्की के बिजनेसमैन और एक महिला के बीच हुई थी।
इस डील के तहत सेवाताप सेनसारी नाम की महिला और बिजनेसमैन (जिसे HST नाम दिया गया है) व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए एक बेटे को जन्म देंगे और फिर बाद में शादी करेंगे। 2000 में 45 साल की सेनसारी को तलाकशुदा बिजनेसमैन से प्यार हुआ और फिर जल्द ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए। बिजनेसमैन HST अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए एक बेटा चाहता था। फिर क्या दोनों इस बात पर सहमत हुए कि उसे एक बेटा होने की गारंटी के लिए इन विट्रो फर्टिलाइजेशन कराना चाहिए। वहीं बिजनेसमैन ने सेनसारी से शादी का वादा भी किया था। साथ ही बेटे को अपना नाम और आर्थिक रूप से समर्थन भी देगा। फिर साल 2015 में, सेनसारी बच्चे पैदा करने के प्रोसेस को शुरु करने के लिए बिजनेसमैन के स्पर्म को साइप्रस लेकर गई। बता दें कि तुर्की की चिकित्सा प्रणाली में अविवाहित कपल्स के लिए विट्रो फर्टिलाइजेशन की सेवा प्रदान नहीं करती है।
वहीं सेनसारी ने गर्भ में दो मेल भ्रूणों को प्रत्यारोपित किया गया। फिर 9 महीने बाद उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। उसके बाद जब सेनसारी बिजसनेसमैन के पास गई और उससे डील पूरा करने के लिए कहा तो वह अपने कहे से मुकर गया। और उसने कुछ भी करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही उसने मां और दोनों बच्चों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। महिला ने पूरे मामले को कोर्ट तक पहुंचा दिया और HST से 20 लाख रुपये की मांग की।
वहीं महिला ने कोर्ट के सामने कहा कि HST ने 17 साल तक मेरे साथ मारपीट की, लेकिन बच्चे होने के बाद मैं नहीं चाहती कि ऐसा हो। इसके साथ ही बिजनेसमैन ने कोर्ट के सामने डीएनए सैंपल देने से इनकार कर दिया और फैमिली कोर्ट को बताया कि उसका स्पर्म चोरी हो गया था जिसकी शिकायत उसने पुलिस स्टेशन में दी थी। लेकिन इस पूरे मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर सेनसारी को स्पर्म मिला तो इसका मतलब है कि बिजनेसमैन ही उसे खुद की इच्छा से दिया होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS