OMG! अब आप भी खरीद सकते हैं दुनिया के सबसे ऊंचे 5 स्टार होटल में खुद का फ्लैट, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

अजब गजब। खुद का घर और वो भी दुनिया के सबसे ऊंचे 5 स्टार होटल (5 Star) में, किसे अच्छा नहीं लगेगा? कौन नहीं खरीदना चाहेगा? ऐसा ही फ्लैट साउथ न्यूयॉर्क (south of New York City) और फ्लोरिडा (Florida) की सबसे ऊंची बिल्डिंग (Highest building) में मिल रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं फ्लोरिडा (Florida) के मियामी शहर की बिल्डिंग वॉल्डरोफ एसटोरिया रेसिडेंट्स (Waldorf Astoria Residences) के बारे में, जो कि शानदार फैशन (fashion) में तब्दील होने के लिए तैयार है। हाल ही में बिल्डिंग की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इसकी ऊंचाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस नए टॉवर की बिल्डिंग की 1,049 फीट (319 मीटर) ऊंचाई बताई जा रही है।
वहीं 265 मीटर लंबा पैनोरमा टॉवर (Panorama Tower) शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। ये बिल्डिंग मियामी (Miami) शहर का मुकुट जैसी प्रतीत हो रही है। बता दें कि यह एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग है जो अपनी न सिर्फ ऊंचाई बल्कि लंबाई और इंटीरियर के जरिए भी लोगों को यहां ठहरने के लिए आकर्षित करेगा। दरअसल, यह एक फाइव स्टार होटल हैं, जो फ्लोरिडा के Biscayne Boulevard रोड पर स्थित है। यह इमारत न्यूयॉर्क की सबसे ऊंची बिल्डिंग है और इसके आगे तमाम बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स भी बोनी नजर आएंगी।
इसके साथ ही Waldorf Astoria Residences Miami एक फाइव स्टार होटल (Five-star hotel) है। जिसके अंदर 260 प्राइवेट रेसीडेंस और 205 गेस्ट रूम होंगे। Waldorf Astoria Residences Miami एक फाइव स्टार होटल (Five-star hotel) है जिसके अंदर 260 प्राइवेट रेसीडेंस और 205 गेस्ट रूम होंगे। वहीं इस लग्जरी होटल के अंदर Peacock Alley नाम का एक स्पेशल रेस्टोरेंट भी होगा। और इसमें इनडोर और आउटडोर प्री-फंक्शन और फंक्शन के लिए अलग से स्पेस एरिया भी है। इसके अलावा एक छोटा सा घर, स्वीमिंग पूल डेक, स्पा, फिटनेस सेंटर जैसी और भी तमाम सुविधाएं हैं।
इस बिल्डिंग के अंदर मौजूद रेसीडेंट की कीमत $1 मिलियन (7,31,13,000.00 rs) यानी 7 करोड़ 31 लाख 13 हजार रुपए से शुरू है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS