आपने देखा बंदरों का रेस्क्यू ऑपरेशन वाला हैरतअंगेज वीडियो, तेजी से हो रहा है वायरल

आपने देखा बंदरों का रेस्क्यू ऑपरेशन वाला हैरतअंगेज वीडियो, तेजी से हो रहा है वायरल
X
Monkey Saves Monkey : सोशल मीडिया पर बंदरों का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बंदर के इस रेस्क्यू को देखकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं, और इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं।

Monkey Saves Monkey : सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो (Monkey Viral Video) बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बंदर एक छोटे बंदर को मुसीबत से बिलकुल सुरक्षित (Monkey Saves Monkey) बचा लेता है। इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हे देखने के बाद हम उन्हें बिना शेयर किए रह नहीं सकते और ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। कई ऐसे वीडियो हमारे सामने आते हैं जिसमे एक जानवर अन्य जानवर को बचाता है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटा बंदर (Monkey Child) किसी तरह तारों पर जाकर बैठ जाता है, और अब बंदर वापस पास की छत पर नहीं कूद पा रहा है। तो छत पर मौजूद एक बड़ा बंदर तारों पर छलांग लगाता है, लेकिन वजन अधिक होने के चलते तार तेजी से हिलने लग जाते हैं तो बंदर वापस छत पर कूद जाता है।

पास ही खड़े लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर रहे होते हैं, बंदर एक बार फिर छलांग लगाता है और फिर वही होता है और तार तेजी से हिलने लग जाते हैं। इस बार छोटे बंदर का भी हाथ फिसलता है और वो नीचे गिरने लगता है लेकिन तभी बड़ा बंदर उस छोटे बंदर को पकड़कर तेजी से वापस छत पर छलांग लगा देता है। बड़ा बंदर और छोटा बंदर दोनों सुरक्षित छत पर पहुंच जाते हैं। आप भी देखिए बंदरों के इस हैरतअंगेज रेस्क्यू (Monkey Amazing Rescue Video) को।

Also Read- 71 साल की डिज़ाइनर अभी भी दिखती है जवान, फिगर 25 साल की मॉडल जैसा


Tags

Next Story