समुद्र में फंसी शार्क को बचाने का ये वीडियो कर देगा हैरान, देखिए कैसे बचाई एक परिवार ने जान

समुद्र में फंसी शार्क को बचाने का ये वीडियो कर देगा हैरान, देखिए कैसे बचाई एक परिवार ने जान
X
उस शार्क को काफी ढ़ूंढने पर पता चला कि वो काफी भारी ड्यूटी लाइन(यंत्र)में फंसी हुई थी और वो ड्यूटी लाइन उसके शरीर को काट रहा था।

लोग अक्सर अपने काम से ब्रेक लेकर परिवार के साथ छुटिट्यां मनाने कभी हरी भरी वादियों में जाते हैं, तो कभी समुद्र की गहराईयों में उतरना पसंद करते हैं। लेकिन सोचिए, कि आपको छुट्टियों के बीच भी काम करना पड़े तो कैसा लगेगा। ऐसी ही एक घटना हवाई में रहने वाले एक परिवार के साथ घटी।

यह भी पढ़ें : वीडियोः गेंडे ने मचाया ऐसा उत्पात, कमजोर दिल वाले ना देखें ये हैरान कर देना वाला

दरअसल, हवाई में गोताखोरी के पेशे से ताल्लुक रखने वाला एक परिवार जब छुट्टियों में अपने दोस्तों के साथ गोताखोरी करने की योजना बना रहा था, तभी उनकी वो छुटिट्यां एक बचाव मिशन में बदल गई। जब हवाई के भूमि और प्राकृतिक संसाधन विभाग ने समुद्र में एक फंसी शार्क के बारे में जानकारी मिलने के बारे में बताया।

भूमि और प्राकृतिक संसाधन विभाग ने आगे बताया कि उस शार्क को काफी ढ़ूंढने पर पता चला कि वो काफी भारी ड्यूटी लाइन(यंत्र)में फंसी हुई थी और वो ड्यूटी लाइन उसके शरीर को काट रहा था।

आपको बता दें कि शार्क की दिशा के पास ही डाइविंग कर रहे जॉबी रोहरर और कपुआ कावेलो अपने बेटे और दोस्त जॉन स्प्रेग को विभाग ने लाइन (यंत्र) के जरिए पानी की सतह से लगभग 30 फीट नीचे से परेशान व्हेल शार्क को बचाने का काम सौंपा।

यह भी पढ़ें : ब्लाइंडनेस को मात दे, वीडियो गेम खेलने को बनाया अपना पेशा

जिसके बाद गोताखोर मछली पकड़ने की लाइन (यंत्र) के माध्यम से व्हेल शार्क को आजाद कराने की कोशिश करते हैं और समय रहते उसे आजाद कराने में कामयाब हो जाते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story