दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली के लिए करना होगा यह काम, 15 नवंबर लास्ट डेट
दिल्ली सरकार की फ्री बिजली सब्सिडी योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदन करना अनिवार्य किया गया है। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 तय की गई है।;
Delhi Free Electricity: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) की फ्री बिजली सब्सिडी योजना (free electricity subsidy scheme) का फायदा उठाने के लिए आवेदन करना अनिवार्य किया गया है। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 तय की गई है। 15 नवंबर तक आवेदन करने वालों को ही सब्सिडी का फायदा मिल पाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि फ्री बिजली योजना (free electricity scheme) में आवेदन करने की आखिरी तिथि को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। तय समय में आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करने वाले उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 35 लाख परिवारों ने बिजली पर सब्सिडी पाने के लिए पंजीकरण करवा लिया है। बता दें कि पहले 31 अक्टूबर 2022 आवेदन की अंतिम तारीख तय की गई थी।
साल 2019 में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मुफ्त बिजली योजना की शुरूआत की थी। इसके तहत दिल्लीवासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही थी, जबकि 201 से 400 यूनिट तक की बिजली पर आधे पैसे लिए जा रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली के 58 लाख घरेलू उपभोक्ता में से 47 लाख उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी का फायदा मिल रहा है।
दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया कि प्रदेश के कई लोग मांग कर रहे हैं कि केवल बिल देने में असमर्थ लोगों को ही सब्सिडी दी जाए। इन्हीं सब के बीच अब सरकार ने नई स्वैच्छिक सब्सिडी योजना (VSS) की शुरूआत कर दी है। इसके तहत 1 अक्टूबर से केवल योजना में आवेदन करने वाले लोगों को ही सब्सिडी मिलेगी। यानी अगर आप सब्सिडी लेना चाहते हैं तो जल्दी से आवेदन कर लीजिए।
दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना में आवेदन का तरीका
योजना में आवेदन के लिए दिल्ली सरकार ने 7011311111 नंबर जारी किया है।
इस नंबर पर मिस्ड कॉल या मैसेज में Hi करके भेजें।
इसके बाद आपको SMS पर एक लिंक भेजा जाएगा।
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने व्हाट्सएप पर एक फॉर्म खुलेगा।
फार्म की सभी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट करें और आप योजना में शामिल हो जाएंगे।