Ram Temple Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे शीर्ष विपक्षी नेता, खड़गे और सोनिया गांधी समेत इन नेताओं को मिला निमंत्रण
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसमें शीर्ष विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। खबरों की मानें तो इस समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया है।;
Ram Temple Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसमें शीर्ष विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। खबरों की मानें तो इस समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि श्री राम जन्मभूमि उद्घाटन के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और जद (एस) सुप्रीमो देवेगौड़ा को निमंत्रण भेजा है।
जोरों पर तैयारी, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
इस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे और 'प्राण प्रतिष्ठा' पूजा 16 जनवरी को शुरू होगी, जो 22 जनवरी को समाप्त होगी।
ये भी होंगे राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल
खबरों की मानें तो 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, बाबा रामदेव, एक्टर रजनीकांत, महानायक अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, एक्टर अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होगी।
लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी नहीं हो पाएंगे शामिल
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन में आगे रहे बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। कहा जा रहा है कि दोनों वरिष्ठ नेता स्वास्थ्य और उम्र संबंधी समस्याओं की वजह से इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हाल ही में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने एक प्रेसवार्ता की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि लाल कृष्ण आडवाणी जिनकी उम्र 96 साल और मुरली मनोहर जोशी जो अभी 90 साल के होने वाले हैं। दोनों वरिष्ठ नेताओं से उम्र और स्वास्थ्य के आधार पर दोनों से अनुरोध किया गया था कि वे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शामिल न हो। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Covid 19: भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले