सीएम केजरीवाल के ED के समक्ष पेश न होने पर सियासत गर्म, BJP बोली- वे भाग गए

Sambit Patra Attacks CM Kejriwal: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ईडी के समन पर आज भी सीएम केजरीवाल पेश नहीं हुए। इसको लेकर अब सियासत गर्मा गई है। बीजेपी ने केजरीवाल और इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है।;

Update: 2023-12-21 09:38 GMT

Sambit Patra Attacks CM Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के समन पर आज 21 दिसंबर को पेश नहीं हुए। वे बीते दिन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम विपश्यना केंद्र चल गए। सीएम केजरीवाल को ईडी के समक्ष पेश नहीं होने पर अब सियासत गरमा गई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल और इंडिया गठबंधन पर शराब घोटाले को लेकर निशाना साधा है। पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीएम केजरीवाल की बेशर्मी देखिए आज भी वह भाग गए। पात्रा ने कहा इससे पहले पिछले महीने 2 नवंबर को ED ने शराब नीति घोटाले के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल को समन किया था, तब भी वे भाग गए थे।

कांग्रेस सांसद धीरज साहू का जिक्र करते हुए पात्रा ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि INDI गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल शराब है। बीजेपी नेता ने कहा कि हाल-फिलहाल में हमने दो घोटाले देखे हैं। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर पर 350 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की गिनती की गई थी और वो शराब का पैसा था। जहां तक केजरीवाल के शराब मामले का हिसाब-किताब है तो अभी तक गिनती जारी है फिर भी अरविंद केजरीवाल की बेशर्मी को देखिए आज भी भाग गए जैसे वे 2 नवंबर को भागे थे।

मिमिक्री मामले पर क्या बोले पात्रा 

भाजपा नेता संबित पात्रा ने उपराष्ट्रपति के मिमिक्री मामले पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया गया है। ये केवल एक राजनीतिक विषय नहीं है। भारत जैसे देश में ये एक संवेदनशील विषय है। बीजेपी ने प्रवक्ता ने सवाल करते हुए कहा कि क्या कोई बेटा अपने पिताजी के झुके हुए कंधों का मजाक उड़ा सकता है? संसद की उन सीढ़ियों पर कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि जनता द्वारा चुने गए, संवैधानिक पदों पर बैठे हुए सांसदों द्वारा देश के उपराष्ट्रपति के साथ 'बॉडी शेमिंग' की जाती है तो ये उन तमाम बुजुर्गों की बॉडी शेमिंग हो रही है जिन्हें हम अपने घरों में देखते हैं। 

मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

बता दें कि उपराष्ट्रपति के मिमिक्री मुद्दे पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली, बिहार, गोवा महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्य में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा इस देश में हर सांसद की सुरक्षा महत्वपूर्ण है उपराष्ट्रपति की मिमिक्री, संवैधानिक पदों पर बैठे हुए व्यक्तियों के प्रति ये भाव? अब देश की जनता भी इन्हें(विपक्ष) जवाब देगी और देश का कानून भी इन्हें जवाब देगा। तिवारी ने कहा कि ये किसानों का भी अपमान है, उनके समाज का भी अपमान है, संवैधानिक पदों पर बैठे हुए व्यक्तियों का अपमान है और इसका खामियाजा राहुल गांधी और INDI गठबंधन को भुगतना पड़ेगा।

बिहार में भी बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

वहीं, बिहार की राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा भाजपा पूर्ण रूप से इसका विरोध करती है, जिस तरह का पाप कांग्रेस पार्टी के लोगों और TMC सांसद द्वारा किया गया, ये स्पष्ट दिखाता है कि वे किसान विरोधी हैं और किसान नेता को उपराष्ट्रपति बने हुए नहीं देखना चाहते हैं। जो लोग अपने संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का सम्मान नहीं कर रहे हों, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है।

ईडी के समन पर सीएम केजरीवाल ने जवाब दिया है। उन्होंने समन गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है। लिंक पर क्लिक पढ़िए पूरी खबर।

ये भी पढ़ें:- निलंबन VS मिमिक्री पर विरोध प्रदर्शन, बीजेपी और विपक्ष आमने-सामने, मायावती ने बताया दुखद

Tags:    

Similar News