केरलः वायनाड के जिलाधिकारी एआर अजय कुमार ने कहा कि... ... बाढ़ और बारिश से बिगड़े हालात, केरल के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी, वायनाड का दौरा करेंगे राहुल गांधी
केरलः वायनाड के जिलाधिकारी एआर अजय कुमार ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, घबराने की जरूरत नहीं है। मेप्पदी के पास पुथुमाला में हुए एक बड़े भूस्खलन के अलावा ऐसी कोई अन्य बड़ी घटना सामने नहीं आई है।
District Collector Wayanad AR Ajayakumar: The situation is totally under control at present, there is no need to panic. Apart from a major landslide reported in Puthumala near Meppadi, no other such major incident has been reported.#KeralaFloods pic.twitter.com/rhcbkUfJU3
— ANI (@ANI) August 10, 2019
केरलः वायनाड के जिलाधिकारी एआर अजय कुमार ने कहा कि हमने अधिकांश संवेदनशील स्थानों पर निवारक निकासी की है, लगभग 30,000 लोग अब राहत शिविरों में हैं।
District Collector Wayanad AR Ajayakumar: We have done preventive evacuation at most of the vulnerable locations, nearly 30,000 people are now in relief camps. #KeralaFloods https://t.co/8TxCMj9tRK
— ANI (@ANI) August 10, 2019