रामलला के वकील वैद्यनाथन ने पुराने इतिहास की बात... ... Ayodhya Land Dispute : रामलला के वकील का दावा, बाबरी विंध्वंस के वक्त गिरे थे संस्कृत में लिखे स्लैब

रामलला के वकील वैद्यनाथन ने पुराने इतिहास की बात करते हुए कहा कि 1114 से लेकर 1155 तक साकेत मंडल का राजा गोविंदचंद्र था। अयोध्या इनकी राजधानी हुआ करती थी। रामलला के वकील ने बताया कि यहां भगवान विष्णु हरि का बड़ा मंदिर था जिसका उल्लेख पुरातत्वविदों ने भी व्यापक जानकारी इकट्ठा करते हुए इसकी पुष्टी की थी। 

Update: 2019-08-20 06:47 GMT

Linked news