रामलला के वकील द्वारा पेश की जा रही दलीलों पर... ... Ayodhya Land Dispute : रामलला के वकील का दावा, बाबरी विंध्वंस के वक्त गिरे थे संस्कृत में लिखे स्लैब
रामलला के वकील द्वारा पेश की जा रही दलीलों पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि क्या ये सब ASI के द्वारा इकट्ठा किया गया था, इसपर रामलला के वकील ने कहा कि ASI काफी बाद में आई। उन्होने कहा कि मस्जिद को बनाने के लिए मंदिर तोड़ा गया था। ASI रिपोर्ट को लेकर बोलते हुए वैद्यनाथन ने कहा मगरमच्छ, कछुऔं का भी जिक्र किया और इनका मुसलमान कल्चर से मतलब नहीं था।
Update: 2019-08-20 06:56 GMT