रामलला के वकील ने पांचों जजों के सामने पाञ्चजन्य... ... Ayodhya Land Dispute : रामलला के वकील का दावा, बाबरी विंध्वंस के वक्त गिरे थे संस्कृत में लिखे स्लैब

रामलला के वकील ने पांचों जजों के सामने पाञ्चजन्य के एक रिपोर्टर की एक रिपोर्ट को पढ़ा, उसके बाद कहा कि 6 दिसंबर 1992 में जब बाबरी का ढांचा गिराया गया था तो स्लैब वहां से गिर रही थी जिसमें संस्कृत भाषा में कुछ लिखा था। इन स्लैबों को पुलिस ने जब्त कर लिया था।

रामलला के वकील के इस दावे पर जस्टिस बोबड़े ने उनसे पूछा कि वो स्लैब कहां से मिले थे? इसके तुरंत बाद जस्टिस चंद्रचूड़ ने भी स्लैब को लेकर पूछा कि क्या इस शिलालेख को कोई अभी तक चैलेंज किया है?

इसपर सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि शिलालेख की प्रमाणिकता को चैलेंज नहीं किया जा सकता। बल्कि सवाल तो इसपर उठाया गया है कि स्लैब वहां से मिला भी है या नहीं। इसके बाद रामलला के वकील ने 1950 में खीची तस्वीरों को अदालत के सामने पेश किया। 

Update: 2019-08-20 07:16 GMT

Linked news