AAI Vacancy 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली इतने पदों पर बंपर भर्तियां, जानें कैसे कर सकेंगे आवेदन

AAICLAS Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में बंपर वैकेंसी निकली है। ऐसे में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। इस वैकेंसी के लिए आप कैसे अप्लाई कर पाएंगे और लास्ट डेट समेत सारी डिटेल्स यहां देखें…;

Update: 2023-03-11 10:22 GMT

AAICLAS Recruitment 2023: ऐसे उमीदवार जो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। दरअसल, Airport Authority of India ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए AAI ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड यानी CLAS ने 400 सिक्योरिटी स्क्रीनर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 400 पद भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट aaiclas.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

AAICLAS Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथियां

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मार्च 2023 है।

AAICLAS Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सिक्योरिटी स्क्रीनर भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आवेदक को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। SC, ST, PWD वर्ग एवं महिला आवेदक को नहीं देना होगा। किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।

AAICLAS Recruitment 2023 आयु सीमा

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सिक्योरिटी स्क्रिनर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 19 मार्च 2023 के अनुसार की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

AAICLAS Recruitment 2023 शैक्षिक योग्यता

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सिक्योरिटी स्क्रिनर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ सकते है

AAICLAS Recruitment 2023 के लिए कैसे करे आवेदन

AAICLAS Security Screener Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aaiclas.aero पर जाएं ।

आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।

आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।

इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

सभी जानकारियों को सही से जांच लें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

Tags:    

Similar News