Haryana Agniveer Bharti 2023: अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा में 10 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, इन बातों का रखना होगा खास ख्याल

Haryana Agniveer Recruitment 2023: सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद शाकले ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2023-24 अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 11 मार्च तक भर सकेंगे।;

Update: 2023-02-06 07:59 GMT

Haryana Agniveer Bharti 2023: अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक अहम खबर है। सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद शाकले ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 11 मार्च तक लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण में उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी। दूसरे चरण में हरियाणा में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती के इच्छुक युवाओं को सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना नाम दर्ज कराना होगा।

Haryana Agniveer Bharti 2023: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

कर्नल आनंद शाकले ने बताया कि रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और भिवानी जिले के ऐसे युवा जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2002 से 1 अप्रैल 2006 के बीच हुआ हो और जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा या 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो, वे सभी परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Haryana Agniveer Bharti 2023: इतने पदों पर भर्ती

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं और दसवीं पास के पद सभी आर्मफोर्स के लिए हैं। न्यूनतम शैक्षणिक एवं आयु सीमा पूरी कर चुके युवा इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय सभी अभ्यर्थियों को अपना निजी मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कराना होगा।

Haryana Agniveer Bharti 2023: इन बातों का रखें ध्यान

•  जब उम्मीदवार अपना ऑनलाइन फॉर्म खोलते है, तो उसे बंद करने से पहले सबमिट बटन दबाना होगा।

• अग्निवीर सेना रैली की प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है और इसके लिए किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुड़ने की जरूरत नहीं है।

• भर्ती से पहले कोई ट्रायल नहीं होता है, इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और दलालों से सावधान रहें।

• यदि किसी उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई समस्या आ रही है तो सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करें।

• इसके अलावा आप सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी में व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News