AIIMS NORCET Result 2022 : एम्स NORCET का रिजल्ट हुआ आउट, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट और कट ऑफ

AIIMS NORCET Result 2022 : एम्स ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET)‐2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट और कट ऑफ भी देख सकते हैं।;

Update: 2022-09-27 06:40 GMT

AIIMS NORCET Result 2022 : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET)‐2022 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। AIIMS ने यह मेरिट लिस्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की है। उम्मीदवार एम्स की अधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते है। इस वेबसाइट पर उम्मीदवारों के रोल नंबर भी अपलोड किए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 19854 उम्मीदवार पास हुए हैं। जिसमें से 12255 महिलाएं और 7541 पुरुष कैंडिडेट शामिल हैं।

जो उम्मीदवार AIIMS NORCET 2022 में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर भी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना पड़ेगा।

AIIMS NORCET 2022 कट ऑफ मार्क्स

  • अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस 88.4221828
  • ओबीसी 79.1559850
  • एससी/एसटी 68.5860777
  • यूआर (पीडब्लूबीडी 81.2156270 .)
  • ओबीसी (पीडब्ल्यूबीडी 70.0234449)
  • एससी (पीडब्लूबीडी 58.8641294)
  • एसटी (पीडब्लूडी) 62.0017967

AIIMS NORCET 2022 ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

–सबसे पहले उम्मीदवार AIIMS आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर  जाएं।

- अब'Recrutiments' टैब पर क्लिक करें।

-अब 'Nursing Officer' के लिंक पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा।

-अब रिजल्ट लिंक 'Result of the Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) – 2022'के टैब पर क्लिक करें

-अब AIIMS NORCET Result पीडीएफ डाउनलोड कर लें।

-उम्मीदवार आगे कि जरूरत के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट जरूर ले लें। 

Tags:    

Similar News