APSC Recruitment 2020: असम लोक सेवा आयोग दे रहा है कई पदों पर आवेदन का मौका, 17 अगस्त है अंतिम तिथि

असम लोक सेवा आयोग द्वारा काफी बड़े पदों पर भर्तियां निकली है। इन पदों के लिए जिन आवेदकों की योग्यता हो। वह इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।;

Update: 2020-08-10 12:36 GMT

APSC यानि कि असम लोक सेवा आयोग काफी समय पहले अपने कई पदों पर भर्तियां निकाल चुका है। APSC ने कई पदों के लिए आवेदकों को आमंत्रित किया है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक है जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर दें। APSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर दी हुई अधिसूचना को डाउनलोड करके आवेदक ध्यान से पढ़े और उसके बाद ही आवेदन करें।

पद के नाम:

कार्यात्मक प्रबंधक / परियोजना प्रबंधक / उप निदेशक- 21, सहायक निदेशक- 12, सहायक अभियंता- 04 और कनीय अभियंता- 12।

उम्र:

इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल से 30 साल तक और अधिकतम आयु 38 से 45 साल के बीच में निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता:

इन सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। योग्यता को पता करने के लिए आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर चेक करना होगा।

आवेदन करने की मुख्य तारीखें:

आवेदन शुरू होने की तारीख 26 जून 2020 थी और इसकी आखिरी तारीख 17 अगस्त 2020 रखी गई है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को असम लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.apsc.nic.in/ पर जाना होगा और अच्छे से पढ़ कर अधिसूचना को तब अप्लाई करना होगा। उम्मीदवार बिना किसी गलती के फॉर्म को भरें ताकि आगे जा कर वह निरस्त ना हो। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य होंगे।  

Tags:    

Similar News