बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी और क्लर्क दोनों के लिए कर सकते है आवेदन, कुल 28 पदों पर होनी है भर्ती
जो भी उम्मीदवार बैंक में नौकरी करने के इच्छुक है। वह जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2020 है जिसमें सिर्फ एक ही दिन बचा है।;
बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बैंक ऑफ इंडिया (BOI) एक अच्छी खबर ले कर आया है। दरअसल बैंक ऑफ इंडिया ने अधिकारी और क्लर्क के पदों के लिए कुछ रिक्तियों को भरने का फैसला लिया है इसलिए बैंक ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। आइये जानते है इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में जरुरी बातें।
1. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों से 01 अगस्त से आवेदन मांगे गए थे और यह आवेदनों की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2020 रखी गई है।
2. बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी और क्लर्क के पदों पर यह भर्तियां करने जा रहे है। इन पदों की कुल संख्या 28 है और यह अधिकारी पद के लिए 14 और क्लर्क के पदों के लिए 14 रखी गई है।
3. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।
4. इन दोनों पदों के लिए अधिकारी पद के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना जरुरी है और क्लर्क के लिए आवेदक का दसवीं पास होना आवश्यक है।
5. यह भर्तियां स्पोर्ट्स के उम्मीदवारों के लिए मनोनीत की गई है। जो भी उम्मीदवार स्पोर्ट्स खेलते हो वह इन पदों पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी पाने के लिए वेबसाइट पर जा कर इन पदों के बारे में और अधिक पढ़ सकते है।
6. इन दोनों पदों आवेदक को 16 अगस्त 2020 से पहले आवेदन कर देना है ताकि आखिर में की भी गलती ना हो और साक्षात्कार के लिए अपने सभी दस्तावेजों को भी तैयार करके रखें।