BEL Bharti 2023: इंजीनियर पास युवाओं के लिए बढ़िया मौका आया, बीईएल के 38 पदों पर निकली भर्तियां

BEL Bharti 2023 इंजीनियरिंग किए युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के पद पर भर्तियां की जा रही है। नीचे पढ़े पूरी डिटेल...;

Update: 2023-03-04 06:32 GMT

BEL Bharti 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर सामने आई है। योग्य  उम्मीदवारों के लिए प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है। युवा अंतिम तारिख से पहले ही आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BEL Bharti 2023 यहां से भरे आवेदन फॉर्म 

बीईएल के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती गाजियाबाद यूनिट के युवाओं के लिए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 तय की गई है।

BEL Bharti 2023 कितनी पदों पर हो रही है भर्ती

रिक्रूटमेंट ड्राइव के द्वारा बीईएल के कुल 38 खाली पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। 12 पदों पर ट्रेनी इंजीनियर के लिए तो, वहीं 26 प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद शामिल हैं। बता दें कि बीईएल के पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी यूनिवर्सिटी से बीई, बीटेक या कंप्यूटर साइंस में समकक्ष कोर्स से पास होने चाहिए। साथ ही, प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद के लिए इंजीनियरिंग में 55 फीसदी अंक वाले उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।

BEL Bharti 2023 उम्मीदवारों की आयु सीमा 

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इन सभी पदों के लिए अलग-अलग आयु निर्धारित की गई हैं। ट्रेनी इंजीनियर के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 साल तक होनी चाहिए। प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद के लिए उम्मीदवारों के लिए 30 साल उम्र तय की गई है। अगर इस सबकी सैलरी की बात करें तो ट्रेनी इंजीनियर के लिए 30 हजार प्रति माह, वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 40 हजार प्रति माह वेतन निर्धारित किया गया है।

BEL Bharti 2023 क्या है सेलेक्शन प्रक्रिया

इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखिल परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। बता दे कि उम्मीदवारों से पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी और लिखित परीक्षा पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Tags:    

Similar News