Bihar Board 12th Compartment Exams 2021: 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि बढ़ी आगे, जानें डिटेल्स
Bihar Board 12th Compartment Exams 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म संबंधित स्कूलों द्वारा 5-10 अप्रैल से जमा किए जाने थे।;
Bihar Board 12th Compartment Exams 2021:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म संबंधित स्कूलों द्वारा 5-10 अप्रैल से जमा किए जाने थे।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने अब निर्देश दिया है कि छात्र अपना ऑनलाइन आवेदन 14 और 15 अप्रैल को जमा कर सकते हैं। बिना किसी विलंब शुल्क के पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 20 अप्रैल 2021 तक बढ़ा दी गई है।
बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा के लिए लगभग 13.50 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जो कि 13 फरवरी को संपन्न हुई थी। कुल मिलाकर 77.97 प्रतिशत छात्रों ने बिहार बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण की थी। वाणिज्य स्ट्रीम में पास प्रतिशत 91.48 था, जबकि साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत 76.28 था।
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने में किसी भी तरह की परेशानी या कठिनाई के लिए, छात्र बोर्ड के साथ हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।