Bihar DElEd Result 2023: बिहार डीएलएड के रिजल्ट की घोषणा जल्द, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
Bihar DElEd Result 2023 : बिहार डीएलएड जून 2023 के महीने में आयोजित की गई थी। खबरों की मानें तो जल्द ही आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर रिजल्ट ऐलान कर दिया जाएगा। जानिये कैसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट...;
Bihar DElEd Result 2023: जून में आयोजित की गई बिहार डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा के रिजल्ट की घोषण अभी तक नहीं की गई हैं। लाखों उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। अब उम्मीद यह लगाई जा रही है कि आज ही इस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा हो सकती है। यह रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
यह अनुमान इसलिए लगाया गया है क्योंकि 3 अक्टूबर, 2023 को बिहार एसटीईटी रिजल्ट जारी करने के दौरान बीएसईबी के अध्यक्ष ने घोषणा की थी कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे भी अगले सप्ताह घोषित कर दिए जाएंगे। इसलिए उम्मीद है कि बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम आज यानी 13 अक्टूबर 2023 को किसी भी समय रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। उम्मीदवारों को बता दें कि रिजल्ट से जुड़े अपडेट को जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com जरूर चेक करते रहें।
Bihar DElEd की जून में हुई थी परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य के संस्थानों में संचालित होने वाले प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा यानी डीएलएड कोर्स में एड्मिसन के लिए बीएसईबी डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा 5 जून 2023 से 15 जून 2023 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था।
Bihar DElEd की कब शुरू होगी काउंसिलिंग
डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम नतीजों कि घोषणा होने के बाद, बोर्ड कि ओर से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य भर के सरकारी और निजी डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश लेने के योग्य उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग की डेट सहित एडमिशन से संबंधित अन्य डिटेल्स जारी की जाएगी।
Bihar DElEd Result ऐसे करें डाउनलोड
बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बिहार डीएलएड रिजल्ट के दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें, अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। अंत में आपने रिजल्ट की जांच करें और डाउनलोड कर लें यान फिर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकल कर सुरक्षित रख सकते है।
Also Read: SSC MTS 2023: MTS का रिजल्ट जारी करने से पहले एसएससी ने घटाई सीट, बताई जा रही ये वजह