BIS Recruitment 2020: भारतीय मानक ब्यूरो ने निकाली कई पदों पर एक साथ भर्ती, आज से करें आवेदन

BIS ने 171 पदों के लिए ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर आवेदन निकाले है। 05 सितम्बर यानि की आज से आवेदन शुरू किए जा रहे है।;

Update: 2020-09-06 06:56 GMT

BIS यानि कि भारतीय मानक ब्यूरो ने अपने कुछ पदों पर भर्तियां निकलने का ऐलान किया है। यह पद ग्रुप ए, बी और सी पडोके लिए निकाले है। जो उम्मीदवार यहां अप्लाई करना चाहते है। वह जल्द से जल्द अप्लाई करके अपना आवेदन पत्र जमा कर दें।

1. इन पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 05 सितम्बर 2020 से होगी और आखिरी तारीख 26 सितम्बर 2020 रखी गई है। आवेदन करने के बाद 20 अक्टूबर को आवेदक को एडमिट कार्ड दिया जाएगा और ऑनलाइन परीक्षा 08 नवंबर को करवाई जाएगी।

2. बीआईएस ने अस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍टर, अस‍िस्‍टेंट सेक्‍शन ऑफिसर,पर्सनल अस‍िस्‍टेंट, जून‍ियर ट्रांसलेटर, लाइब्रेरी अस‍िस्‍टेंट, स्‍टेनोग्राफर, सीन‍ियर सेक्रेटेर‍िएट अस‍िस्‍टेंट और जून‍ियर सेक्रेटेरिएट अस‍िस्‍टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली है।

3. इन सभी पदों के लिए कुल 171 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए है।

4. आवेदन करने के लिए आवेदक को BIS की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जा कर अपना आवेदन कर सकते है।

5. ग्रुप ए में अस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍टर (फाइनेंस)-01, अस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍टर (लीगल)-01, अस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍टर (मार्केटिंग)-01 और अस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍टर (लाइब्रेरी)-01 है।

ग्रुप बी में असिस्‍टेंट सेक्‍शन ऑफिसर-17, पर्सनल अस‍िस्‍टेंट-16 और जून‍ियर ट्रांसलेटर (ह‍िन्‍दी)-01 आते है।

ग्रुप सी में लाइब्रेरी अस‍िस्‍टेंट-01, स्‍टेनोग्राफर-17,सीन‍ियर सेक्रेटेरियट अस‍िस्‍टेंट-79 और जून‍ियर सेक्रटेर‍ियट अस‍िस्‍टेंट-36 आते है।

6. इन सभी पदों के लिए अलग अलग वेतनमान निर्धारित किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए BIS की वेबसाइट पर जा कर पढ़े और चेक करें। 

Tags:    

Similar News