BPSC Head Teacher Recruitment: बिहार में हेड टीचर के 40506 पदों पर शुरू हुई भर्ती, जानिए आवेदन से लेकर फॉर्म भरने का तरीका

बिहार के महत्वकांक्षी युवाओं के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाने का सपना देखने वालें छात्रों को लिए यह एक सुनहरा मौका है।;

Update: 2022-09-10 08:30 GMT

बिहार के महत्वकांक्षी युवाओं के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाने का सपना देखने वालें छात्रों को लिए यह एक सुनहरा मौका है। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेड टीचर की भर्ती के लिए एक बार फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इस वेबसाइट पर करें आवेदन

जो छात्र पिछली बार किसी कारण से फॉर्म फिल नहीं कर पाए थे, वो अब इस फॉर्म को असानी से फिल कर सकते है. इसके लिए आपको BPSC के ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. मालूम हो कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर है। उम्मीदवार 24 से 30 सितंबर के बीच अपना एप्लीकेशन फॉर्म एडिट कर पाएंगे। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।

BPSC Head Teacher Recruitment: ऐसे भरें फॉर्म

• सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.

• वेबसाइट की होम पेज पर Online Application पर जाएं.

• इसके बाद BPSC Head Teacher Online Form 2022 for 40506 Post के लिंक पर क्लिक करें.

• सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.

• अब रजिस्ट्रेशन की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

• आवेदन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

उपलब्धियां(eligibility)

आवेदल कर रहे उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% के अंकों के साथ बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% की छूट दी जाएगी। मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय, पटना/बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से 'आलिम' और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से शास्त्री की डिग्री स्नातक के समकक्ष मानी जाएगी। आवेदकों के पास D.El.Ed., B.T., B.Ed., B.A.Ed., B.Sc.Ed., या B.L.Ed पास सर्टिफिटे होना अनिवार्य है.

सैलरी  (salary)

हेडमास्टर के पोस्ट पर नियुक्त किए गए शिक्षक की महिने की तनखाह 30,500 रुपये होगी.

चयन की प्रक्रिया

योद्य उम्मीदवार को सबसे पहले तो लिखिल परीक्षा देना होगा. इसमे ऑब्जेक्टिव टाइप(objective types) और मल्टीपल चॉइस(multiple choice) आधारिक कुल 150 प्रश्न होंगे। जिसमें जनरल स्टडीज(general studies) के 75 मार्क्स और डीएलएड विषय के 75 मार्क्स होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा साथ ही गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी दिए जाएंगे. परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे की होगी. लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर आयोग सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार करेगा।

Tags:    

Similar News