BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 14 अगस्त से प्रोफेसर के पदों के लिए शुरु हो रही है आवेदन प्रक्रिया
यह आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2020 से शुरु की जाएगी। यह पद प्रोफेसर भर्ती के लिए निकाले जा रहे है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है।;
BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती का ऐलान किया गया है। यह भर्ती विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार के अन्तर्गत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राध्यापक के लिए निकाला गया है। प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदकों से आमंत्रण मांगे जा रहे है।
पद का नाम:
प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)- 07, प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस)- 12, प्रोफेसर (केमिस्ट्री)- 08
शैक्षिक योग्यता:
इन सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता मांगी गई है।
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स: इस पद के लिए आवेदक के पास मास्टर डिग्री और पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है और कम से कम 10 साल का शोध और उसमें से 3 साल किसी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अनुभव होना चाहिए।
कंप्यूटर साइंस: इस पद के लिए भी आवेदक के पास कम्प्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री और पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है और कम से कम 10 साल का शोध और उसमें से 3 साल किसी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अनुभव होना चाहिए।
केमिस्ट्री: इस पद के लिए उम्मीदवार के पास केमिस्ट्री में पीएचडी की डिग्री या मास्टर डिग्री होना चाहिए।
आवेदन करने की तारीख:
इन पदों के लिए आवेदन की तारीख 14 अगस्त 2020 से शुरु की जाएगी और यह 31 अगस्त 2020 तक चलेगी।
उम्र:
सभी पदों केलिए उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयु की अधिक जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है।
आवेदक इन सभी पदों पर अधिक से अधिक जानकारी पाने के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं और पूरी अधिसूचना को पढ़े। उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें क्योंकि आवेदन में की गई गलती आपके आवेदन को निरस्त करवा सकती है।