BPSSC Recruitment 2020: सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
BPSSC में बंपर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए है। इन पदों की कुल संख्या 2213 है। यह पद ऑनलाइन माध्यम से 29 सितम्बर तक भर सकते है उम्मीदवार।;
बिहार पुलिस में इस समय बंपर भर्ती निकली है। जो कि 14 अगस्त से ही शुरु की गई है। दरअसल बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने पुलिस के कई पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। आवेदकों से इन सभी पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे है। योग्यता के अनुसार उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर कर जमा करवा सकता है।
1. आवेदन करने की तारीख 14 अगस्त 2020 से लेकर 29 सितंबर 2020 तक है।
2. उम्मीदवार से पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI)-1998 और सार्जेंट-215 के पदों पर आवेदन मांगे गए है। इन पदों की कुल संख्या 2213 है।
3. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
4. उम्र सीमा की बात करें तो सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की गई है:
20 से 37 साल के बीच सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु होनी चाहिए।
महिला उम्मीदवार और EWC उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
एससी/एसटी महिला और पुरुष उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से 42 साल तक होनी चाहिए।
5. बिहार सरकार के भूतपूर्व-सेवाधारी और कर्मचारी भी पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
6. चयन प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी जो कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगी। इसमें उम्मीदवार के शारीरिक दक्षता का भी टेस्ट लिया जाएगा। इस परीक्षा में 2 घंटे उम्मीदवार को पेपर पूरा करने के लिए दिए जाएंगे।
7. उम्मीदवार bpssc.bih.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आखिरी तारीख से पहले पूरा कर सकते है।