BRO Driver MTS Admit Card 2019: बीआरओ ड्राइवर एमटीएस एडमिट कार्ड हुए जारी, bro.gov.in से करें डाउनलोड
BRO Driver MTS Admit Card 2019: बीआरओ ड्राइवर एमटीएस एडमिट कार्ड जारी क दिए गए है उम्मीदवार सीमा सडक संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर अपना बीआरओ एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर सकते हैं।;
BRO Driver MTS Admit Card 2019: सीमा सड़क संगठन (BRO) ने ड्राइवर और अन्य पदों के लिए एडमिट कार्ड (BRO Driver MTS Admit Card) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने बीआरओ ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन और अन्य पदों के लिए आवेदन किया है, वे बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (BRO Driver MTS Admit Card 2019) डाउनलोड कर सकते हैं।
बीआरओ ने पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट और एडमिट कार्ड जारी किए हैं। ड्राइवर और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट चरण -1 के लिए उपस्थित होना होगा। संगठन ने कट ऑफ अंक भी जारी किए हैं ताकि उम्मीदवार चेक कर सकें।
बीआरओ ने ड्राइवर, ऑपरेटर, मल्टी स्किल्ड वर्कर और अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन संख्या -01 / 2019 जारी की थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 778 पदों को भरा जाएगा। जिसमें से डीवीआरएमटी (OG) -388 पद, इलेक्ट्रीशियन -01 पद, वाहन मैकेनिक -92 पद और एमटीएस के 197 पद शामिल है।
Download DVRMT CAT UR Phase I - Direct Link
Download DVRMT CAT UR Phase II - Direct Link
Download DVRMT CAT UR Phase III - Direct Link
Download DVRMT CAT UR and EWS Phase IV - Direct Link
बीआरओ ड्राइवर एमटीएस एडमिट कार्ड 2019 (BRO Driver MTS Admit Card 2019) ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार BRO की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज के Whats News सेक्शन में दिख रहे List of Candidate DVRMT (UR)) for whom call letters issue for appearing physical efficiency Test and Practical लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. क्लिक करने पर एक नई विंडो पीईटी और प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए लिस्ट का विवरण देगी जिनके लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। आपको जिसका एडमिट कार्ड डाउनलोड करना उस पर क्लिक करें।
चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार अपना विवरण डालकर सबमिट कर दें
चरण 5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड साथ ले जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि उन्हें बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को नई जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की जांच करने की सलाह दी जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App