BSEB 12th Answer Key 2021: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, 16 मार्च तक दर्ज करें आपत्ति
BSEB 12th Answer Key 2021: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बीएसईबी 12वीं वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर के लिए बिहार बोर्ड इंटर आंसर की 2021 जारी कर दी है।;
BSEB 12th Answer Key 2021: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बीएसईबी 12वीं वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर के लिए बिहार बोर्ड इंटर आंसर की 2021 जारी कर दी है। फरवरी में आयोजित बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर बिहार बोर्ड इंटर आंसर की चेक कर सकते हैं और आंसर की पर आपत्तियां उठा सकते है। आपत्तियों को उठाने के लिए डायरेक्ट लिंक और चरण नीचे दिए गए हैं।
बिहार बोर्ड इंटर आंसर की पर आपत्तियाँ उठाने की सुविधा 16 मार्च 2021 तक खुली रहेगी। अभ्यर्थियों को आंसर की देखने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करने के साथ-साथ उनकी रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रिया पत्रक भी देखने की आवश्यकता है।
बिहार बोर्ड इंटर आंसर की 2021: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.go.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर दिए गए बीएसईबी, बिहार बोर्ड इंटर आंसर की 2021 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां पर अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें, ड्रॉप डाउन मेनू से इंटर, 12वीं का चयन करें और सबमिट करें।
चरण 4. आपकी उत्तर पुस्तिका और साथ ही आंसर की पर प्रदर्शित होगी
चरण 5. आंसर की डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2021 आंसर की पर आपत्तियों के मूल्यांकन और फाइनल आंसर की तैयार होने के बाद घोषित किया जाएगा। वस्तुनिष्ठ भाग में थ्योरी परीक्षा के 50 प्रतिशत प्रश्नपत्र होते हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों को पास होने के लिए थ्योरी में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक और 40 प्रतिशत प्रत्येक विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा अंक प्राप्त करने जरूरी है। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट मार्च 2021 के अंत तक आने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन 1 फरवरी से 13 फरवरी 2021 के बीच किया गया था।